काफी लोगो को यह लगता है की सुशांत ने अपना पहला डेब्यू ड्रामा सीरियल पवित्र रिश्ता से किया था लेकिन ये सच्चाई नहीं है. उन्होंने ने अपना First डेब्यू ड्रामा सीरियल किस देश में है मेरा दिल से किया था. इस ड्रामा में सुशांत को काफी छोटा रोल मिला था
सुशांत की फिल्म जब रिलीज होती थी तब वह मूवी थिएटर में दर्शकों के साथ जाकर फिल्म देखते थे और वह अपनी फिल्म अंत होने के दौरान ही अपना Face Reveal भी कर देते थे.
टीवी दुनिया में आने से पहले सुशांत एक डांस ग्रुप का हिस्सा थे. उन्होंने Common Wealth की Closing Ceremony 2006 में ऐश्वर्या के पीछे एक बैकग्राउंड डांसर के रूप में काम किया था
सुशांत ने कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया था और धूम 2 में वह ऋतिक रोशन के पीछे डांस करते हुए नजर आए थे
सुशांत सिंह की दूसरी पुण्यतिथि के दिन उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (RHEA CHACKRABORTY) ने भी उन्हें याद किया है