आमिर खान (Aamir Khan) के लिए परिवार शुरू से ही प्राथमिकता रहा है. फिर चाहे कैसा भी समय रहे, आमिर खान अपने परिवार के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते.
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अमिर खान (Aamir Khan) काम के साथ-साथ अपनी फैमिली के साथ भी बॉन्ड शेयर करते रहते हैं. हालांकि, आमिर खान कुछ दिनों में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने हुए थे. आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव से अलग होने का फैसला किया.
अपनी 15 साल की लंबी और खुशहाल शादीशुदा जिंदगी के बाद अचानक से तलाक का उनका यह फैसला सबको हैरान कर देने वाला था. हालांकि, अपनी पत्नी से अलग होने के बाद भी आमिर ने अपने बच्चे आजाद को अपना पूरा समय देने का वादा किया. आमिर खान के लिए उनका परिवार हमेशा से ही प्रथम प्राथमिकता रहा है. इस बीच, अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर अपनी मां का बर्थडे मनाते हुए नजर आए.
आमिर खान ने मनाया अपनी मां का बर्थडे
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने अपनी मां जीनत हुसैन का जन्मदिन बड़े ही स्पेशल अंदाज में सेलिब्रेट किया. इस खास अवसर पर आमिर खान के अलावा उनके और भी कई करीबी शामिल हुए. आपको यह बता दें कि आमिर खान अपनी मां जीनत के सबसे ज्यादा करीब हैं. आमिर हमेशा से उनके साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते दिखाई देते हैं.
आमिर खान का कहना है कि उनकी मां जीनत उनके काम और प्रोजेक्ट्स की ईमानदार आलोचकों में से एक हैं. उनकी सलाह हमेशा से ही आमिर के जीवन में महत्वपूर्ण है. जीनत हुसैन न केवल अपने अभिनेता बेटे आमिर खान की फिल्में देखने वाली पहली शख्स होती हैं. बल्कि वही उनकी बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स के लिए हामी देती हैं.
फैमिली के साथ दिखाई दिए आमिर खान
आपको बता दें कि आमिर खान अपनी मां के बर्थडे के दौरान अपनी फैमिली के साथ दिखाई दिए. बर्थडे से जुड़ा वीडियो अभी इंटनेट पर बहुत ज़्यादा वायरल हो रहा है. इस विडियो में आमिर खान के साथ उनकी पूर्व पत्नी किरण राव और उनके बेटे आजाद भी नजर आए. इस दोरान आमिर की मां अपने जन्मदिन का केक काटती नजर आ रही हैं. तो वही, वीडियो में मौजूद सभी मेंबर हैप्पी बर्थडे टू यू सॉन्ग गा रहे हैं.
फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आएंगे आमिर खान नजर
अभिनेता आमिर खान के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह बहुत जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगे. आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा कई डीहों से काफी चर्चा में भी है. इस फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर खान भी हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.